गरियाबंद 05 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, खेल प्रतिभावों को निखारनें, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई हरेली तिहार से किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के सफल आयोजन के लिए समय पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को निर्देश दिए है। उन्होंने युवा मितान क्लब, जोन, विकासखंड-नगरीय क्लस्टर स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजन समिति गठित करने और पिछले वर्ष के अनुभवों के आधार पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को और भी बेहतर आयोजन कराने कहा। उन्होंने मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी स्तर के खेलों का आयोजन समय-सीमा के भीतर कराने कहा। इसके साथ खिलाडियों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खेल आयोजन कराने प्रत्येक आयोजन स्तर पर फर्स्ट एड किट की व्यवस्था एवं स्थानीय स्तर पर यथासंभव आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिए।
सभी खिलाड़ियों से उनका मान्य पहचान प्रमाण पत्र, बैंक खाते की जानकारी पहले से ही लिए जाने के निर्देश दिए। लगभग 2 माह 10 दिन तक चलने वाले यह खेल प्रतियोगिता 6 चरणों में आयोजित होगी। इस खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इस बार के ओलंपिक में एकल श्रेणी में रस्सीकूद एवं कुश्ती को भी जोड़ा गया है।
दो श्रेणियों में 16 प्रकार के खेलों को किया गया है शामिल – प्रभारी खेल अधिकारी श्री श्याम चन्द्राकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय एवं एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।
पहले स्तर की प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति से होगा – छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं 25 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित होंगी।
प्रत्येक आयु वर्ग के प्रतिभागी ले सकेंगे हिस्सा – छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विजेता प्रतिभागियों को दिये जायेंगे पुरस्कार राशि –
विकासखण्ड/नगरीय कलस्टर स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार-1000 रूपये, द्वितीय-750 एवं ततीय-500 रूपये प्रदाय किये जायेंगे। इसी प्रकार जिला स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार-2000 रूपये, द्वितीय-1500 एवं तृतीय-1000 रूपये, संभाग स्तर के विजेता प्रतिभागियों हेतु प्रथम पुरस्कार-3000 रूपये, द्वितीय-2500 रूपये एवं तृतीय-2000 रूपये तथा राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों हेतु प्रथम पुरस्कार-5000 रूपये, द्वितीय-4500 रूपये एवं तृतीय-4000 रूपये प्रदाय किये जायेंगे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
हरेली तिहार से शुरू होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक
बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, बाटी जैसे पारम्परिक खेलों की रहेगी धूम
राजीव युवा मितान क्लब से लेकर राज्य स्तर तक छह स्तरों में होंगे आयोजन
दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेल शामिल
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तीन आयु वर्ग में होंगे प्रतिभागी
सभी आवश्यक तैयारियां करने कलेक्टर ने दिए निर्देश