Advertisement Carousel

    रायपुर। राज्य शासन ने स्वाथ्यकर्मियों के हड़ताल अवधि का वेतन देने का फैसला किया है उक्त के संबंध में संचालक स्वास्थ्यविभाग ने आदेश जारी कर हड़ताल अवधि का अर्जित अवकाश स्वीकृत  कर वेतन भुगतान के आदेश दिये है वहीं जिन कर्मचारियों को अर्जित अवकाश की पात्रता समाप्त होगई हो उन्हें  असाधारण अवकाश स्वीकृत करने का आदेश जारी कर वेतन दिया जाएगा।

    Share.