गरियाबंद। “स्कूल आ पढ़े बर जिनगी ला गढ़े बर ” इसी उद्देश्य के साथ आज शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति प्राथमिक शाला की अध्यक्षा श्रीमती जानकीबाई ध्रुव थी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधन एवं विकास समिति माध्यमिक शाला के अध्यक्ष शैलसिंह ध्रुव ने किया इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगा एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया गया समस्त छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण भी किया गया मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती जानकीबाई ध्रुव ने कहा की पढ़ाई का हमारे जीवन में सबसे ज्यादा महत्व है बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पालकों को जागरूक होना चाहिए तथा उनकी पढ़ाई लिखाई की ओर पूरा ध्यान देना चाहिए । अपने अध्यक्षीय उदबोधन में शैलसिंह ध्रुव ने कहा की भले ही एक रोटी कम खाना लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना पढ़ाई के बिना जीवन में उजाला नहीं आ सकता। शाला प्रवेश उत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए शासकीय प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा ने बताया की शाला प्रवेश उत्सव एक ऐसा आयोजन है जिसमें शिक्षक पालक एवं बालक को एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है उनका हम सबको लाभ लेना चाहिए और हमारा उद्देश्य हो स्कूल आ पढ़े बर जिनगी ला गढ़े बर आभार प्रदर्शन माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक चैनसिंह यादव ने किया इस अवसर पर चैन सिंह यादव, गिरीश शर्मा, देवेंद्र काशी, लोकेश्वरी आमदे, मीना यादव , नारायण सिंह चंद्राकर ललित ध्रुव, सेवकराम, परस ध्रुव, प्रेमीन बाई, अन्नपूर्णा यादव, ममता निषाद, चमेली बाई, साधना चंद्राकर, पुनीता ध्रुव, परमेश्वरी बाई, जयंती निषाद, ललेश्वरी, कन्या बाई, राधिका ध्रुव, पूर्णिमा निषाद , डिगेश्वरी ध्रुव, धनेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन पालक गन एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.