Advertisement Carousel

सहारनपुर में हिंदूवादी नेता गिरफ्तार, मुस्लिम युवक को फंसाने के लिए 50 हजार में की थी डील, मुस्लिम दोस्त के साथ बनाई थी प्लानिंग

सहारनपुर : गोरक्षा के नाम पर हिंदू संगठन (हिंदू योद्धा परिवार) चलाने वाले चौधरी विश सिंह कांबोज को पुलिस ने पशुओं के कंकाल के साथ गिरफ्तार किया है. विश सिंह ने मंगलवार को अंबाला हाईवे पर गोवंश का कंकाल रखकर प्रदर्शन किया था.
विश सिंह को उसके मुस्लिम दोस्त से 50 हजार रुपये देकर अपने एक दोस्त को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए कहा था. इसपर विश सिंह ने हाईवे पर कंकाल रखकर जाम लगा दिया. मुस्लिम दोस्त ने ही गोवंश के कंकाल विश सिंह को उपलब्ध कराये थे.
पुलिस से की थी हाथापाई: मंगलवार को विश सिंह अपने साथियों के साथ अंबाला हाईवे पर चार कटे हुए गोवंश के सिर रखकर हंगामा किया था. जाम की सूचना पर सरसावा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा से संगठन के लोगों ने हाथापाई कर दी.
करीब दो घंटे बाद कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर संगठन के लोगों ने जाम खोल दिया. इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जाम लगाने के लिए जो कंकाल सड़क पर रखे गए थे, वे काफी पुराने थे. इस पर उन्हें संदेह हुआ. विश सिंह को हिरासत में लेकर थाने लाया गया.

प्लानिंग के साथ किया प्रदर्शन: पूछताछ में विश सिंह ने बताया कि उसने यह जाम अपने मुस्लिम दोस्त के कहने पर लगाया था. इसके लिए उसने 50 हजार रुपये भी दिए थे. मुस्लिम दोस्त ने उससे कहा था कि तुम कंकाल रखकर प्रदर्शन करो, मैं वहां पहुंचकर अपने विरोधी का नाम बताऊंगा, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देगी.
इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने कहा कि पूछताछ में विश कांबोज ने बताया, 8 दिन पहले उनकी मुलाकात 62 फुटा रोड के पास रहने वाले अपने मुस्लिम दोस्त टीपू कुरैशी से हुई थी. टीपू अपने एक परिचित को गोकशी में फंसाना चाहता था. इसके लिए उसने 50 हजार रुपये भी दिए थे.
टीपू की तलाश कर रही पुलिस: एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि विश सिंह के खिलाफ जिले के कई थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अब विश द्वारा अब तक किये गये धरने-प्रदर्शनों का ब्योरा जुटा रही है. यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने पैसे लेकर कितने प्रदर्शन किये हैं. वहीं, पुलिस टीपू की तलाश में छापेमारी भी कर रही है।

Share.