Advertisement Carousel

    गरियाबंद। गरियाबंद ब्लॉक के बोडापाला स्कूल मे पदस्थ सहायक शिक्षक पुखराज ध्रुव ने गत दिनो अपने गृह निवास सढोली से लगे कुर्रुभाठा जंगल मे फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली परिजनो ने खोजबीन के बाद बीते शाम को आत्महत्या करना पाया लाश को गरियाबंद पुलिस जिलाचिकित्सालय गरियाबंद पीएम के भेजा है आत्महत्या का कारण अज्ञात है।

    Share.