*सहायक शिक्षकों का पी टी आई एवं गरियाबंद जिले के परिभ्रमण मामले के सहायक शिक्षकों का पदोन्नति के लिए संयुक्त संचालक को दिया धन्यवाद*
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने संयुक्त संचालक को सौंपा मांगों का ज्ञापन।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी रायपुर देवनाथ साहू के नेतृत्व एवं प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान की विशेष उपस्थिति में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग रायपुर राकेश पांडे को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। देवनाथ साहू ने बताया कि रायपुर संभाग में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग की पदोन्नति माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पदों पर प्रदेश के अन्य संभागों में किया जा चुका है किंतु रायपुर संभाग में पदोन्नति की प्रक्रिया ना होने से शिक्षक संवर्ग आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं,उन्हें शीघ्र पदोन्नति प्रदान करने की मांग पर जे डी ने बताया कि मामला कोर्ट में लंबित है इसके तकनीकी पक्ष के निराकरण हेतु स्थापना प्रभारी के साथ संघ के दो पदाधिकारियों को उच्च न्यायालय जाने की बात कही। सहायक शिक्षक एलबी,ई एवं टी संवर्ग की पदोन्नति शिक्षक के अध्यतन रिक्त पदों पर करने की मांग पर वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी कर दावा आपत्ति लेने स्थापना प्रभारी को निर्देशित किए, शिक्षक एलबी संवर्ग की व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची संभाग से लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर को संप्रेषित किया जा चुका है। रायपुर संभाग के सभी जिलों में सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करने कहा, नए योग्यता धारी सहायक शिक्षक एल बी जिन्होंने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक डिग्री हासिल किए हैं, उन्हें भी वरिष्ठता सूची में शामिल कर पदोन्नति प्रदान करने की बात कही। शिक्षक एलबी संवर्ग के कर्मचारियों का संविलयन के पूर्व अवधि का लेखा संपरीक्षा रायपुर से वेतन निर्धारण सत्यापन हेतु समस्त आहरण अधिकारियों को निर्देश जारी करने, शिक्षक एलबी संवर्ग को उच्च योग्यता अर्जित करने एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने,पदोन्नत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला का नाम माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एवं व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति हेतु जारी किए जाने वाले वरिष्ठता सूची में शामिल करने,शिक्षक ग्रंथपाल का पदोन्नति व्याख्याता के पद पर करने हेतु प्रस्ताव भेजने एवं अनुसूचित क्षेत्र में कार्यरत एल बी टी संवर्ग के शिक्षकों को नियमानुसार सात अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की मांग पर निर्देश जारी करने की बात कही। संयुक्त संचालक ने सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए मांगों की पूर्ति का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल में डा भूषणलाल चंद्राकर जिलाध्यक्ष धमतरी, ओमप्रकाश सोनकला जिलाध्यक्ष रायपुर,गेवाराम नेताम ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी,दिनेश कुमार साहू ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद,गजेंद्र नायक ब्लॉक अध्यक्ष बसना,,वारिश कुमार ब्लॉक सचिव बसना,सुरेश कुमार प्रधान,अमित भोई,प्रेमचंद साव,कौशल साहू,महेंद्र चौधरी आदि पदाधिकारी शामिल थे।
देवनाथ साहू प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Previous Articleफेडरेशन ने दिवंगत सहायक शिक्षक परिवार को दी गई संवेदना राशि