Advertisement Carousel

बगीचा. विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर. एल. कोशले की जाँच रिपोर्ट के बाद संकुल समन्वयक और स्कूल के एक टीचर को निलंबित कर दिया गया है.आरोप है कि कालिया के संकुल समन्वयक जवाराम बंजारे स्कूलों का नियमित निरिक्षण नहीं करने के कारण स्कूल में मिड डे मिल बंद होने कि स्थिति निर्मित हुई है. जो जाँच में प्रथम दृस्टि सही पाया गया हैव हीं प्राथमिक स्कूल कालिया में मिड मिल बंद होना प्रथम दृष्टि सही पाया गया है उपरोक्त जाँच रिपोर्ट के बाद डीईओ मधुलिका तिवारी ने संकुल समन्वयक जवाराम बंजारे और स्कूल कि सहायक टीचर बसंती बाई को निलंबित कर दिया है निलंबन आदेश में इन्हे विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न करते हुए, जीवन निर्वाह भत्ता दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

Share.