Advertisement Carousel

    सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद में हुआ शपथ ग्रहण


    गरियाबंद। सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद विद्यालय में शिशु बाल किशोर कन्या भारती विज्ञान गणित. परिषद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती तनु साहू ( समिति सदस्य – भूतेश्वर नाथ बाल संस्कार समिति ) अध्यक्षता- श्री सत्य प्रकाश मानिकपुरी ( उपाध्यक्ष- भूतेश्वर नाथ बालसंस्कार समिति ) विशेष अतिथि- श्री गिरीश उपासने जी ( व्यवस्थापक ) श्री – लोकनाथ साहू( कोषाध्यक्ष ) श्री मानिक लाल साहू( विभाग समन्वयक )उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती तनु साहू ने कहा कि कोई भी संगठन/ विद्यालय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मंत्री परिषद की गठन होती है. सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभाग का चिंतन करते हुए अपने विकास की ओर अग्रसर होते हैं. हमारे विद्यालय में शिशु बाल कन्या किशोर भारती जोकि एक तरह से मंत्री परिषद की गठन की तरह है. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में गठन किया गया था. श्री सत्य प्रकाश मानिकपुरी जी ने शुभ आशीर्वाद एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया. वही विद्यालय में इस वर्ष किशोर भारती अध्यक्ष कबीर सोनी कन्या भारती अध्यक्ष तान्या साहू बालभारती अध्यक्ष सौरभ भूआर्य शिशु भारती. अध्यक्ष- पल्लवी ध्रुव को बनाया गया है. सभी. पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया . इस कार्यक्रम में प्राचार्य एवं. आचार्य दीदियों उपस्थित रहे.

    Share.