Advertisement Carousel

गरियाबंद। व्हालिबाल मे प्रान्त स्तर पर हुआ चयन ———सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद के बाल वर्ग भैया (अंडर 14)एवं किशोर वर्ग भैया (अंडर 16)का चयन प्रान्त स्तर पर हुआ है. ये सभी खिलाड़ि प्रान्त स्तर पर आयोजित चापा मे दिनांक 9से 11तक. उसमें भाग लेंगे. चयन होने पर विद्यालय परिवार एवं प्रबंधन समिति द्वारा शुभकामनायें दिए.

Share.