समर क्लास : एसडीएम पूजा बंसल और बीईओ रामेंद्र जोशी पहुंचे सिर्रीखुर्द समर क्लास का किया निरीक्षण,बच्चों कें साथ बिताए समय …..शिक्षक खोमन सिन्हा कें प्रयास की हो रहीं सराहना
फिंगेश्वर।सिर्री खुर्द प्राथमिक शाला में चल रहे समर क्लास का आज राजिम एसडीएम मैम पूजा बंसल व बीईओ फिंगेश्वर रामेंद्र जोशी ने किया आकस्मिक निरीक्षण इस दौरान एसडीएम बंसल ने बच्चों कें साथ समर क्लास का जायजा लिया।