Advertisement Carousel

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने अब तक का  सबसे बड़ा निर्णय एक तृतीय वर्ग की सहायक शिक्षिका को धार जिले का सहायक आयुक्त बनाया है

राज्य शासन एतद्द्द्वारा श्रीमती सरिता सेन, प्राथमिक शिक्षक,शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिदड़ी, संकुल केन्द्र शासकीय कन्या उमावि पलसूद जिला बड़वानी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यvजिला धार के विकल्प पर पदस्थ करता है।

Share.