Advertisement Carousel

सत्तादल के नेताओं के पास जनता के समस्याओं के लिए वक्त नही साबरमती फिल्म देखने फुर्सत ;-विपीन यादव

अकील मेमन छुरिया

छुरिया ;- छत्तीसगढ़ मे सत्ता दल के नेता सत्ता के नशे मे इतना मस्त है ,उन्हें माल मे जाकर साबरमती फिल्म देखने को फुर्सत है, मगर अस्पतालों मे मरीजों का हाल किसानों का दुख स्कूली बच्चों का तकलीफ समस्याओं को देखने का फुर्सत नही है ,उक्त विचार खुज्जी विधानसभा के काग्रेंस नेता पूर्व ब्लाक काग्रेंस कमेटी केअध्यक्ष विपिन यादव का है,उन्होंने कहा हाल ही मे खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी साहू द्वारा एक गभ्भीर मुद्दा छुरिया ब्लाक के ग्राम घेरूघाट के आश्रित ग्राम मगीया टोला मे बच्चों को झोपड़ी मे बैठकर पढ़ाई का करना पड़ रहा है ,मामले को सासन प्रसासन के सज्ञान मे लाया उस पर भाजपा नेताओं का उन्हें धन्यवाद देना छोड़ उस पर टिप्पणी करना उन्हें अपने सरकार के समय यह समस्या दिखाई नही दिया क्या भाजपा नेताओं का ऐसा बयान शर्मनाक है। विपिन यादव का खुज्जी विधानसभा के भाजपा नेताओं से सवाल करते हुए कहा है, छुरिया नगर व क्षेत्र के भाजपा नेताओं को हाल ही मे आधा दर्जन एसी गाड़ीयो मे सुमित मंडी माल मे राजनांदगांव पहुंच कर साबरमती फिल्म देखने को समय है।मगर उन्हें छत्तीसगढ़ मे भाजपा सरकार बने एक वर्ष होते आ रहा है ,क्या यही भाजपा नेता का काफिला कभी किसी ग्रामीण क्षेत्र मे जनता के समस्याओं को देखने गया है,यादव ने कहा सत्ता दल के नेताओ को जनता के समस्याओं से कोई लेना देना है, वे स्वयंहित मे लगे है।आने वाल समय मे क्षेत्र की जनता इन्हें माकूल जवाब देगी

Share.