Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग लगातार अनियमितताओं के आरोप की जाँच कर विभागीय कार्यवाही कर रहा पोस्टिंग संशोधन घोटाले में प्रदेश के चार संयुक्त संचालक सहित कुल 11अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित करने के बाद आर्थिक अनियमिता और गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में कोरबा जिले के पौड़ी उपरोड़ा के तत्कालीन बीईओ लोकपाल जोगी सहित कार्यालयीन स्टाफ 6कर्मचारियों  को निलंबित किया गया है जिनके ऊपर वित्तीय अनियमिता और विधि विरुद्ध कार्य करने के आरोप लगे है।

वहीं प्रदेश का शिक्षा महकमा लगातार होरहीं कार्यवाहीयों से दहशत में है अभी कई केऊपर आगे गाज गिरना तय है।

आदेश पीडीएफ फ़ाइल

श्री जोगी निलंबन

 

Share.