रायपुर, सरगुजा समेत कई जिलों में प्रधानपाठक की पारदर्शी रूप से पदोन्नति सहित एरियर्स भुगतान के कार्य पूर्ण होने उपरांत एलबी संवर्ग के समस्त शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना, सहायक शिक्षकों को समानुपातिक वेतनमान सहित कई मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के समस्त पदाधिकारी जल्द ही राजधानी में सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा करने का फैसला लिया है जिसमे प्रदेश संयोजक शिव मिश्रा, सचिव चंद्रप्रकाश तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश बघेल, पारस निषाद, महेश नामदेव, जिला अध्यक्ष विकास मानिकपुरी, भूपेश पाणिग्रही, अजय केरकेट्टा, विकास चौबे सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहेंगे।
प्रदेश संयोजक शिव मिश्रा ने बताया कि संविलियन के दौरान एलबी संवर्ग के शिक्षकों की दस बीस वर्षों की सेवा का शून्य होना अत्यंत पीड़ादायक है इसके अलावा सहायक शिक्षकों को विसंगति पूर्ण वेतनमान प्रदान करना और उसे दूर करने का आश्वासन देकर पूरा न करना अन्याय है। साथ ही साथ स्थानांतरण पीड़ित शिक्षकों की वरिष्ठता शून्य होना बिलिब योग्यता धारियों विज्ञान सहायकों का प्रमोशन न होना अन्याय है, वाणिज्य संकाय से स्नातक धारियों का पदोन्नति से वंचित होना दुखदाई है। हम आगामी मुलाकात में शासन के मंत्रियों और अधिकारियों को प्रदेश के दो लाख शिक्षकों की उक्त सभी पीड़ा से अवगत कराएंगे और मांग करेंगे कि इन समस्याओं का जल्द निराकरण हो, चूंकि कुछ मांगे बड़ी हैं यदि इसे पूरा कराने में बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो निश्चित रूप से हम तैयार हैं और आने वाले समय में सुनियोजित तरीके से सटीक रणनीति के तहत प्रयास किया जायेगा, प्रदेश के एलबी संवर्ग के सभी शिक्षक साथियों से अपील है कि छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के साथ जुड़कर अधिकार की इस लड़ाई में अपनी महत्तम भूमिका अदा करें।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.