Advertisement Carousel

रायपुर। प्रदेश के शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों के रोज रोज डीपीआई  में अपनी समस्याओं क़ो लेकर किये जाने वाले डेलीगेशन से त्रस्त डीपीआई ने अब संगठनों से मिलने मंगलवार और गुरुवार का तिथि तय किया है।

व एक संगठन के कुछ नामांकित प्रतिनिधि ही मिल पाएंगे ज्ञात हो की प्रदेश में शिक्षक संघों के लगभग दो दर्जन संगठन बने है इस संबंध में डीपीआई ने सभी जेडी व डीईओ क़ो पत्र जारी कर लिखा है शिक्षक / कर्मचारियों / विभिन्न शैक्षणिक संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात हेतु प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को दोपहर 12.00 बजे से 02.00 बजे के बीच का समय निर्धारण किया गया है । इस संबंध यह तथ्य संज्ञान में आया है कि एक ही संगठन से पदाधिकारी / सदस्य गण पृथक्-पृथक् एक । आपके द्वारा संगठन की ओर से अध्यक्ष / महासचिव अथवा अधिकृत प्रतिनिधियों को ही मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए । साथ ही यह भी सुनिश्चित करें, एक ही मुद्दे पर बार-बार संचालनालय आने की अनुमति ना दी जावे ।
कृपया इस निर्देश का कड़ाई से पालन करें, साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को तत्संबंध में अवगत करावें ।

Share.