की टीम मिले विधानसभा उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम जी सौंपा गया ज्ञापनपत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति के प्रदेश संचालक मुकुन्द उपाध्याय, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामविस्वास सोनवानी प्रांतीय कोष प्रभारी हर नारायण साहू ,प्रदेश सचिव जयप्रकाश झा,सादिक अंसारी,अजय श्रीवास्तव, जितेंद्र साहू,महेंद्र राजवाड़े,अस्वनी प्रधान,के दिशा निर्देश व बनाई गई रणनीति के अनुक्रम में कोर समिति कोंडागाँव के सक्रिय सदस्य श्री बिरस यादव के नेतृत्व में माननीय विधानसभा उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम जी को,उनके निज निवास जाकर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु ज्ञापनपत्र सौपा गया जिस पर माननीय जी ने उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द पदोन्नति दिलवाने का आस्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिये साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री जी से समिति को जल्द भेट करवाऊंगा ताकि जल्द से जल्द पदोन्नति प्रक्रिया में गति आ सके।समिति के सदस्यों ने श्री नेताम जी का धन्यवाद ज्ञापित किये,आज ज्ञापन देने वालो में छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति कोंडागाँव के प्रमुख बिरस यादव,चंदूलाल देशमुख,परमानंद पटेल,धनमत नेताम,अनंत निर्मलकर,मथुराम मरकाम,ईस्वर यादव,अशोक साय, भगत,संजय नेताम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।