Advertisement Carousel

    रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर पर गत 10अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर रहे सहायक शिक्षकों/प्रधानपाठकों को अगस्त 2023का वेतन मिलने मेंसंशय  बरकरार है जिला शिक्षाअधिकारी जशपुर ने अधीनस्थ बीईओ को पत्र जारी कर वेतन भुगतान लंबित रखने को कहा है हड़ताल समाप्त हो चुका है उच्च कार्यालय से वेतन के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश के अभाव में वेतन भुगतान ना किया जाए।

    वहीं सहायकशिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जांजगीर जिला अध्यक्ष रवींद्र राठौड़ ने आज संभागीय संयुक्त संचालक आरपी आदित्य से सौजन्य  भेंट कर वेतन भुगतान की माँग की।

    Share.