Advertisement Carousel

     

    विभागाध्यक्ष कार्यालय में छत्तीसगढ़ी राजभाषा शिविर का शुभारंभ
    प्रशासनिक कार्यो में सुगमता लाने शिविर मील का पत्थर साबित होगा:- डॉ. प्रसन्ना

    नवा रायपुर:- छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के द्वारा इन्द्रावती भवन स्थित आडिटोरियम में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सौजन्य से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी राजभाषा शिविर का शुभारंभ नोडल अधिकारी इन्द्रावती भवन, डॉ. सी.आर. प्रसन्ना के कर कमलो से हुआ।
    छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव श्री अनिल भतपहरी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रचार-प्रसार और प्रशासनिक कार्यो में छत्तीसगढ़ी लेखन को प्रोत्साहित करने तथा शासकीय कार्यालयों में छत्तीसगढ़ी बोली को बढ़ावा देने के लिए विभागाध्यक्ष कार्यालय इन्द्रावती भवन में शिविर का आयोजन किया गया हैं। आयोग द्वारा पूर्व में दो शिविर आयोजित किया जा चुके हैं। राजभाषा आयोग प्रदेश के समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रशिक्षण देने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य कर रहा हैं।

    मुख्य अतिथि डॉ सी.आर. प्रसन्ना, नोडल अधिकारी, इन्द्रावती भवन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फेडरेशन द्वारा इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम प्रशंसनीय है। आयोग द्वारा पूर्व में किये गये शिविर का लाभ निश्चित रूप से इन्द्रावती भवन में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को मिला है। मेरा यह प्रयास है, कि फेडरेशन के सहयोग से इन्द्रावती भवन में कार्यरत समस्त शासकीय सेवकों को छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रयोग लेखन व बोलचाल में करते हुए छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा दिया जा सके।

    श्री कमल वर्मा, प्रांतीय संयोजक, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि फेडरेशन द्वारा राजभाषा आयोग के सहयोग से समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालय के कर्मचारियों अधिकारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रशिक्षण देकर ग्रामीण स्तर के आगुंतको को उनकी समस्याओं का सुगमता से निराकरण किया जा सके साथ ही उन्होने प्रशिक्षण ले रहे शासकीय सेवको से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के साथ छत्तीसगढ़ी में ही संवाद स्थापित किया जाये । इस अवसर पर उन्होने कहा कि फेडरेशन आयोग के सहयोग से जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा।

    कार्याक्रम का शुभांरभ छत्तीसगढ़ी महतारी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अपाक्स के प्रांताध्यक्ष श्री सत्येन्द्र देवांगन, छत्तीसगढ़ संचालनालयीन विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के पदाधिकारी जय साहू, आशीष ठाकुर, आलोक वशिष्ठ, राजकुमार सोंधिया, कुलदीप बजाज, लोकेश वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संतोष कुमार वर्मा ने किया।

    Share.