Advertisement Carousel

    ललित साहू को अँग्रेजी विषय में पी एच डी

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस सी ई आर टी) छ.ग. रायपुर में पदस्थ व्याख्याता श्री ललित साहू को अँग्रेजी साहित्य में उनके शोध “मुल्कराज आनंद एवं रोहिंटन मिस्त्री के साहित्य में उत्तर औपनिवेशिक प्रोटोटाइप में परिवर्तन का अध्ययन” विषय पर श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई । उन्होने अपना शोध डॉ. मनीष वर्मा के निर्देशन मे किया । श्री साहू शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 27 वर्षों से शिक्षा मे बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं । उन्हे एक भाषाविद के रूप में राज्य एवं देश के अलग प्रांत काम करने का वृहद अनुभव है ।

    Share.