Advertisement Carousel

ललितपुर । बुंदेलखंड की झांसी -ललितपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अनुराग शर्मा की रिकॉर्ड जीत का दावा ललितपुर विधायक रामरतन कुशवाहा ने किया है। विधायक रामरतन कुशवाहा ने यूनीवार्ता से विशेष बातचीत में कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस सीट के ललितपुर जिले में बहुत काम किया है। भाजपा सरकार के शासनकाल में ललितपुर जनपद में विकास के दृष्टिकोण से कई आमूलचूल परिवर्तन हुए हैं। यहां मेडिकल कॉलेज, फ्लाई ओवर, राजकीय महाविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है और सड़के बहुत अच्छी हो गयीं हैं। इसके अलावा आधारभूत आवश्यकताओं पानी ,बिजली की स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है।

Share.