राष्ट्रीय संस्कृति प्रशिक्षण के लिए गरियाबंद जिले से शिक्षक खोमन सिन्हा का चयन
भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृतिक श्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र सी सी आर टी नई दिल्ली द्वारा माह जुन 2023 से जनवरी 2024 तक विभिन्न विषयों कोर्स प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त जिलों से चयनित 10-10 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/हाई/हायर सेकेण्डरी स्तर केव शिक्षक/व्याख्याताएं अलग अलग बैच में विभिन्न कोर्सो का प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होकर प्राप्त करेंगे इस प्रशिक्षण हेतु समग्र शिक्षा से गुगल फार्म के माध्यम से सितम्बर, अक्टूबर एवं नवम्बर 2023 मे शिक्षक खोमन सिन्हा का नाम प्राप्त हुआ है। जिनकी सहमति पत्र के आधार पर चयन कर माह सितम्बर अक्टूबर एवं नवम्बर 2023 में ओरिएंटेशन प्रोग्राम कोर्स प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है
चयनित शिक्षक खोमन सिन्हा को समय सारणी अनुसार अपने निर्धारित कोर्स समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुरूप तैयारी कर उपस्थित होना सुनिश्चित करें कहा गया है
प्रशिक्षण पश्चात कार्यक्रम का विस्तृत प्रतिवेदन एवं आगे स्कुल, संकुल, जिला एवं राज्य स्तर पर सीखी गई बातों को विस्तारित करने मे सक्रिय सहयोग देंगे
भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृतिक श्रोत एवं प्रशिक्षण मे चयन होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये है संयुक्त कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन भगत डी एम सी खेल सिंह नायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू बहल सर अनिल धुव बी आर सी सी टिकेंद्र यदू संकुल प्राचार्य नारायण निषाद संकुल समन्वयक गिरिवर लाल यादव प्रधानपाठक जगन्नाथ धुव घनश्याम कंवर सरपंच टिकेश साहू पूर्व सरपंच विजय कंडरा मयाराम साहू तिलक साहू ज्योति वर्मा अरुण वर्मा दयालु साहू एस एम सी अध्यक्ष खिलावन साहू बहुत वर्मा देवेन्द्र वर्मा लिलाराम मतावले मंदाकिनी साहू निरुपा निषाद
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.