Advertisement Carousel

    यू डी टी प्रमोशन : शीघ्र अंतिम वरिष्ठता सूची विषयवार जारी  करने  की मांग

    रायपुर। शिक्षकों  के पदोन्नति  के लियॆ रायपुर  संभाग की  अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन करने की  मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर यूनियन  ने संभागीय संयुक्त संचालक  रायपुर  से की है  रायपुर संभाग की अंतिम वरिष्ठता सूची 1/4/2022 की स्थिति में आज पर्यन्त तक  नहीं हो पायी है वहीं शिक्षकों की विषय वार वरिष्ठता सूची भी जारी नहीं हुई है  शीघ्र ही न्यायालय का फैसला  आ सकता है  जिससे  पदोन्नति की प्रक्रिया विलंब होगी  ।
    छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इदरीश खान ,महामंत्री मुकेश यादव सलाहकार बी आर साहू  ने शीघ्र अंतिम वरिष्ठता सूची और विषयवार वरिष्ठता सूची जारी  करने की मांग की  है।

    Share.