युवा कांग्रेस की बैठक हुई संपन्न
प्रत्येक बूथ में दस युथ कार्यकर्ताओं की तैनाती व उपचुनाव की युथ की रणनीति पर हुई चर्चा – आकाश यदु

भानुप्रतापपुर :/ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के चलते प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस भानुप्रपतापुर में प्रदेश सचिव पंकज राज वाधवानी ,तुषार ठाकुर जिला उपाध्यक्ष शोएब अहमद जी की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु के नेतृत्व में विधानसभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई जिसमे चुनाव में युवाओं की भूमिका क्या रहेगी , शहरों , गांवों में प्रत्येक घर तक पहुंच कर शासन के योजनाओं की जानकारी देकर कैसे मजबूती प्रदान करें व सभी साथियों में आपसी सामंजस्य कैसे प्रदान करे जिससे युवा कांग्रेस और ज्यादा मजबूत हो इसपर परिचर्चा हुई ।*
_कार्य क्रम में मुख्यरूप से युवा प्रदेश सचिव पंकज राज वाधवानी जी , प्रदेश सचिव तुषार ठाकुर जी , जिला यु. कां. उपाध्यक्ष शोएब अहमद जी, जिला महासचिव अज्जू पंजवानी जी , जिला महासचिव राजेश नाग जी , विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु , उपाध्यक्ष नदीम खान , उपाध्यक्ष आनंद तेता , महा सचिव अजय देवांगन, महासचिव नमन जैन , महासचिव दामेश्वर दर्रो , महासचिव प्रकाश नुरेटी , महासचिव हर्ष श्रीवास्तव , विधानसभा महासचिव रोशन भुवार्य , वरिष्ठ कांग्रेस सुरेश पंजवानी , युवा कांग्रेसी सियाराम दर्रो , वरिष्ठ नेता नरेश जायसवाल ,जिला सोशल मीडिया सयोजक राजू संघोडिया , युवा नेता धर्मेंद्र तिवारी , गोलू ठाकुर , युवा नेता देव तिवारी , गंगेश्वर सहारे , राम कोरचे , मनोज जैन , शतीश बिंजेकर, पवन कोमरा , दीपक गायकवाड , फैज अहमद , अनुराग शर्मा व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।_


