Advertisement Carousel

    कवर्धा। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव व कवर्धा विधानसभा प्रभारी प्रतीक यदु व साथी युवा कांग्रेस के कार्यक्रम व विवाह समारोह मे सम्मिलित होने कवर्धा दौरे मे थे। रात्रि कवर्धा से रायपुर वापसी के समय पिपरिया थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमपुरा के पास मुख्य मार्ग मे अज्ञात बाइक सवार ने एक बुजुर्ग महिला को ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिस दौरान प्रतीक यदु व उनके साथियों ने बुजुर्ग महिला को पुलिस की मदद से एम्बुलेंस द्वारा कवर्धा जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। साथियो मे दानेश्वर यदु, भूपेंद्र देवांगन, देवेंद्र साहू, राजनल धुर्वे उपस्थित थे।

    Share.