Advertisement Carousel

गरियाबंद। जिले के प्राथमिक प्रधान पाठकों  की पदस्थापना के लियॆ हुये बदलाव में मैनपुर ब्लाक की काउंसिलिंग अंतिम में 4/2/23 को होनी है  परंतु नये काउंसिलिंग आदेश के तहत अब गरियाबंद छुरा  फिर मैनपुर का तय हुआ जिससे आक्रोशित मैनपुर ब्लॉक के शिक्षक पुरानी सिस्टम से मैनपुर से काउंसिलिंग करने की मांग की जिस पर कलेक्टर गरियाबंद प्रभात मलिक ने आश्वस्त किया की काउंसिलिंग पूर्व क्रम में कराने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में जगन्नाथ सोनवानी,संजय कश्यप,गणेश दुर्गा,सहित अनेक शिक्षक शामिल थे।

Share.