Advertisement Carousel

    रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा महासमुंद विधानसभा के ग्राम शेर में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं

    रायपुर, 15 दिसंबर 2022
    भेंट-मुलाकात : ग्राम शेर, विधानसभा -महासमुंद
    1. ग्राम शेर में विद्युत उप केन्द्र की स्थापना करने की घोषणा करता हूँ।
    2. ग्राम शेर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा ।
    3. ग्राम शेर में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिये भवन का निर्माण करवायेंगे ।
    4. महासमुंद में अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की स्थापना की जायेगी ।
    5. महासमुंद में स्वामी आत्मानंद स्कूल जाने हेतु रोड़ निर्माण करवाया जायेगा ।
    6. महासमुंद में एथलेटिक और फुटबाल ग्राउण्ड का निर्माण करवाया जायेगा ।
    7. जामली से सिरगिडी डॉयमरीकरण (3 कि.मी) सड़क निर्माण।

    Share.