Advertisement Carousel
मतदता सूची की चिंन्हित प्रति तैयार करने के लिए राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को दिया गया प्रशिक्षण

गरियाबंद 14 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मतदाता सूची की चिन्हित प्रति एवं अन्य प्रति तैयार करने के लिए राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर. देवांगन, सहायक नोडल अधिकारी सुश्री ख्याति कंवर, एसएलआर श्री भागवत चन्द्रवंशी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करने के लिए राजिम विधानसभा में 5 दल एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में 6 दल का गठन किया गया है। इन दलों में राजस्व निरीक्षक दल प्रभारी तथा पटवारी सदस्य होंगे।

Share.