Advertisement Carousel

सरपंच संघ की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा व भ्रष्ट सचिव को मुख्यालय में ना रखने की प्रस्ताव

छुरा। छुरा ब्लॉक सरपंच संघ की बैठक शनिवार को जनपद पंचायत की सभाकक्ष में हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आने वाले हैं चुनाव से से पहले अधूरे कार्य को पूर्ण करें साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्रता ग्रामीण को प्रमुखता से इस योजना का लाभ दिलाए। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें भ्रष्ट सचिव होमिन सेन जो फिंगेश्वर में स्थान्तरण हो गया है जिसे छुरा ब्लॉक के कोई भी सरपंच अपने ग्राम पंचायत में रखना नहीं चाह रहे हैं क्योंकि भ्रष्ट सचिव होमिन सेन कई आदिवासी सरपंचो के साथ छल किया है जिसका खामियाजा सरपंचों ने भुगतने को मजबूर हुए हैं। भ्रष्ट सचिव होमिन सेन के साथ कार्य करने के लिए एक भी सरपंच तैयार नहीं है। आगे श्री ध्रुवा ने अपने सरपंच संघ की ओर शासन प्रशासन से निवेदन किया है कि भ्रष्ट सचिव होमिन सेन को छुरा जनपद क्षेत्र में रोकने या रोका गया तो उसके लिए सरपंच संघ आंदोलन करेगें।

Share.