Advertisement Carousel

नगरी। शिक्षा विभाग द्वारा FLN प्रशिक्षण जो भीषण गर्मी में आयोजित है क़ा बहिष्कार करते हुये छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक ने मोर्चा खोलते हुये प्रशिक्षण में शामिल ना होने की सूचना SDM नगरी को दिया है।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक नगरी के अध्यक्ष शरीफबेग मिर्जा और सैकड़ों शिक्षकों नेएक स्वर में FLN प्रशिक्षण शाला खुलने के बाद दिये जाने ज्ञापन सौंपा।

आज से चार दिवसीय प्रशिक्षण को संगठन के द्वारा स्थगित किया जाता है शिक्षक हित में यह निर्णय लिया गया है उमस और गर्मी को देखते हुए प्रशिक्षण स्थगित किया जाता है आगामी प्रशिक्षण स्कूल खुलने के बाद होगी प्रशिक्षण स्थगित की जानकारी एसडीम ऑफिस में एवं बीईईओ ऑफिस में दिया जा चुका है अध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन एवं समस्त पदाधिकारी ब्लॉक नगरी

Share.