Advertisement Carousel

रायपुर, बीते विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया था उसमे स्पष्ट रूप से 1998 से नियुक्त पदोन्नति से वंचित शिक्षाकर्मियों को क्रमोन्नति देने का वादा किया गया था जिसे पूरा करने के लिए प्रदेश के शिक्षक सरकार को हर स्तर पर वादा याद दिलाते रहे लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार आश्वासन देकर टालमटोल करती गई अब चुकी इस सरकार का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है किंतु किए गए वादे के मुताबिक न क्रमोन्नति दे पाई न प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर पाई सरकार की इस वादा खिलाफी से प्रदेश के पौने दो लाख एलबी शिक्षक आक्रोशित हैं ये शिक्षक सोशल मीडिया में सरकार के इस वादाखिलाफी का पुरजोर विरोध करते नजर आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संयोजक शिव मिश्रा ने कहा घोषणा पत्र के मुताबिक हमे पूर्ण विश्वास था पांच वर्ष के अंदर सरकार अपना वादा जरूर पूरा करेगी लेकिन बार बार मिन्नते करने के बावजूद भी सरकार एलबी संवर्ग के शिक्षकों से किए वादे को नजरंदाज कर दी जिससे प्रदेश के पौने दो लाख एलबी शिक्षक अपने आप को छले हुए महसूस कर रहे हैं यदि सरकार जल्द 1998 से नियुक्त पदोन्नति से वंचित एलबी शिक्षकों को क्रमोन्नति देने के किए वादे पूर्ण नहीं करती है तो निश्चित ही संबंधित शिक्षक ठोस निर्णय लेने को मजबूर होंगे।

Share.