नई दिल्ली। सीबीआई ने राष्ट्रीय राजधानी मेंआबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने के कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तलब किया है इस संबंध में सिसोदिया को समन भेजा गिया गया है। सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, सिसोदिया को सोमवार सुबह 11 बजे जांच एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है। वहीं मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की पूछताछ को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि मेरे घर पर 14 घंटे रेड कराई, कुछ नहीं निकला मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला,अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे उइक मुख्यालय बुलाया है उन्होंने कहा कि मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा।
सत्यमेव जयते
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Previous Articleशिक्षित व संगठित समाज ही प्रगति करता है- सतीश चौहान