Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
रायपुर। मध्यान्ह भोजन योजना के लिए 322 करोड़ जारी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, पूर्व सांसद छाया वर्मा के प्रयास से केंद्र ने दिए 225 करोड़ ,,,,,,,,,,,, 16 जून से स्कूल खुलने से सितंबर माह तक प्रदेश के प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में हजारों बच्चो को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत खाना खिला रहे लगभग 34 हजार स्वसहायता समूहों की महिलाओं को ना तो मानदेय मिला था ना ही कुकिंग कास्ट ,इधर दुकानों से तेल ,मसाला ,सब्जी सब उधारी में में चल रहा था ,स्वसहायता समूहों ने अपने अपने प्रधान पाठको को खाना बनाने में असमर्थता जता चुकी थी ,छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि शत्रुघ्न यादव,पंकज दुबे,आदि ने इन स्वसहायता समूहों की महिलाओं की मुलाकत पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा से 12 अगस्त को कराई थी ,,श्रीमती वर्मा ने केंद्रीय मंत्री एवम पी एम ओ को पत्र लिख कर तत्काल आबंटन की मांग की थी,श्रीमती वर्मा ने पुनः 3 सितंबर को केंद्र सरकार को पत्र लिख स्मरण दिलाया , छाया वर्मा के पत्र को संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रांश 60% अर्थात 225 करोड़ रूपए 14 सितंबर को जारी कर दिया ,इधर केंद्र से राशि जारी होते ही श्रीमती वर्मा ने मुख्य मंत्री एवम शिक्षामंत्री को भी राज्य का शेष 40% हिस्सा जारी करने के लिए सोमवार को चर्चा कर राज्यांश 40% अर्थात 131करोड़ रुपए जारी करवाए ,इस तरह चार माह बाद 322 करोड़ रुपए आज जारी कर दिए गए ,लोक शिक्षण संचालनालय ने भी आज ही सभी जिलों को आबंटन जारी कर दिया है संघ पदाधिकारियों पंकज दुबे प्रकाश साहू, ब्रजभान सिंह जगत , आर डी निराला , तीरथ बंजारे सहित अन्य ने पूर्व सांसद छाया वर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब प्रदेशभर के रसोइया के मानदेय के लिए भी 64करोड़ 4 लाख रुपए भी आबंटित हुए है जिससे इनको चार माह बाद मानदेय मिल सकेगा ,,इसी तरह स्व सहायता समूहो को चार माह बाद उधार के जंजाल से मुक्ति मिल सकेगी तथा प्रदेश के हजारों बच्चो को निर्बाध रूप से मध्यान्ह भोजन मिल सकेगा । पंकज दुबे ने बताया है कि अभी नए जिले बिलाई गढ़ सारंगगढ़ के लिए पृथक से आबंटन नही हो सका है ,बल्कि बलौदा बाजार जिले को प्राप्त 14 करोड़ 80 लाख रुपए से ही मानदेय दिया दिया जायेगा ,,।