पेण्ड्रा/दिनांक 14 सितम्बर 2023
ब्लाक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेला प्रदर्शनी में प्रायमरी स्कूल नेवरी नवापारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
पेण्ड्रा / राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेला प्रदर्शनी विकासखण्ड गौरेला, जिला जीपीएम में 13 सितंबर को कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर गौरेला में आयोजित किया गया। इसमें 30 संकुल से आये हुए 30 प्रतिभागी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेला में भाग लिया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संतोष सोनी (बी.आर.सी.सी.) शामिल हुए एवं उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में नरेश यादव, मोतीलाल राठौर, राम मिलन राठौर, सुनील दत्त राय, गुलाब द्विवेदी, किरण रघुवंशी एवं समस्त केजीबीव्ही स्टाफ, बीआरसीसी स्टाफ, संकुल शैक्षिक समन्वयक व प्रतिभागी के रूप में सम्मलित शिक्षक, छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा। निर्णायक मण्डल के निर्णय अनुसार प्रथम स्थान – स्वपनील पवार प्रा0शा0 नेवरी नवापारा, द्वितीय स्थान – प्रशांत गंधर्व मा0शा0बा0 गौरेला, तृतीय स्थान – कु. आशना कछवाहा प्रा0शा0 डोंगरीटोला रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील दत्त राय सीएसी के द्वारा किया गया।