जांजगीर । शासकीय हाईस्कूल पोड़ीकला के बाथरूम की दीवार में अश्लील टिप्पणी लिखी होने पर स्कूल की एक शिक्षिका ने स्कूल के विद्यार्थियों को ऐसा लिखने पर फटकार लगाई तो एक विद्यार्थी ने इसकी जानकारीअपने घर में मां, बाप को दे दी इसके बाद उसके पालक स्कूल पहुंच गए और आफिस में घुसकर महिला शिक्षिका का बाल पकड़कर उसके साथ मारपीट भी की पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है शासकीय हाई स्कूल शुक्रवार को स्कूल के बाथरूम की दीवार पर में कुछ छात्रों ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए अश्लील टिप्पणी लिख दी थी कुछ छात्रों ने इसकी जानकारी शिक्षिका अंजू भारते को दी शिकायत मिलने पर वह बाथरूम गई तो वहां अश्लील बातें लिखी पोड़ीकला में <span;>हुई थी। अंजू भारते ने कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को ऐसी हरकत के लिए फटकार लगाते हुए लिखने वाले का नाम पूछा, किसी ने कोई जवाब नहीं दिया, तब उन्होंने सभी छात्रों की हेंड राइटिंग का मिलान करके जांच करने और दोषी छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी शिक्षिका ने इसकी जानकारी प्राचार्य राजेन्द्र तिर्की को भी दी दोपहर लगभग 3 बजे अंजू भारते अपने स्टाफ रूम में बैठी थी, तभी एक छात्र के पिता रहस बघेल, उसकी मां नीरकली बघेल सहित अन्य परिजन गाली गलौज करते हुए वहां पहुंचे और अंजू भारते का बाल पकड़कर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे
शोर सुनकर पहुंचे प्राचार्य राजेन्द्र तिर्की अपने स्टाफ के साथ पहुंचे और बीच बचाव कर परिजनों को समझाइश दी। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर रहस बघेल, नीरकली बघेल के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
ब्रेकिंग : हाईस्कूल के बाथरूम मे छात्र ने लिखी अश्लील टिप्पणी,शिक्षिका के फटकार से क्रोधित परिजनो ने शिक्षिका से की मारपीट,जुर्म कायम
Previous Articleबढ़ईपाली संकुल में नए प्रधान पाठकों का स्वागत समारोह आयोजित