सक्ती। मनीष मिश्रा सहा. वि.ख. शिक्षा अधिकारी डमरा व अन्य 09 का आवेदन दिनांक 14.07.2023 को इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है। आवेदन में कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी डभरा में कार्यालयीन कार्यों हेतु श्री अनिल बसंत सहा शिक्षक प्राथमिक शाला बरभांठा, लम्बोदरभारद्वाज सहा. शिक्षक विज्ञान शास. हाईस्कूल सुखदा को कार्यालय में महत्वपूर्ण प्रभार देकर कार्य लिया जा रहा है। श्री बसंत द्वारा शिक्षकों से अवैध वसूली एवं श्री भारद्वाज द्वारा अधिकारी / कर्मचारियों से बदसलूकी की जाती है। संबंधितों की शिकायत इस कार्यालय को प्राप्त हुई है। अस्तु उक्त शिक्षको को उनके मूल संस्था के लिये तत्काल कार्यमक्त करें।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Previous Articleराज्य के तकनीकी एवं फॉर्मेसी संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीयन 11 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन कॉउंसिलिंग के माध्यम से
Next Article अविश्वास प्रस्ताव : इस हार में भी जीत है!