Advertisement Carousel
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 30 नवम्बर तक किसान पखवाड़ा का आयोजन

गरियाबंद 23 नवम्बर 2022/ गरियाबंद जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 30 नवम्बर तक किसान पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। इसी कड़ी में विगत 22 नवम्बर को ग्राम जाड़ापदर, मैनपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा, मैनपुर शाखा द्वारा किसान पखवाड़ा आयोजित किया गया। किसानों को कृषि ऋण और उससे जुड़े उत्पादों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित इस पखवाड़ा के संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा मैनपुर के शाखा प्रबंधक प्रताप किशोर ने बताया कि सरकार के इस प्रयास में बैंक ने नए एवं अभिनव वित्त पोषित उत्पादों और पद्धति को बढ़ावा दे रहा है। पखवाड़ा के दौरान लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि चौपाल, वित्तीय साक्षरता शिविर, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन कर किसानों को कृषि वित्त उत्पादों से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी के बचाव, एनपीए, सिबिल स्कोर, सीसी, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि बैंकिंग के संबंध में जानकारियां दी गई। इस कार्यक्रम में एफएलसी बैंक ऑफ बड़ौदा, लीड बैंक गरियाबंद प्रेमलाल साहू, एनआरएलएम मैनपुर डीपीएम हेमंत तिर्की, एसी विजय रात्रे, सरपंच हरचंद ध्रुव उपसंरपंच हीरालाल ध्रुव, बिहान सदस्य गीता बघेल व क्षेत्र के किसान एवं विभिन्न महिला समूह उपस्थित थे।

Share.