Advertisement Carousel
    What's Hot

    बलरामपुर-रामानुजगंज : बी. ई. ओ. कार्यालय का बाबू, भृत्य को प्रताड़ित करने एवं रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार
    प्रार्थी नितेश रंजन पटेल, भृत्य के पद पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ददिया संकुल–कछिया, वाड्रफनगर जिला बलरामपुर में पदस्थ है, उसके द्वार एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की गई थी कि उसका वर्ष 2013 से 2017 की अवधि का एरियर्स का भुगतान नही हुआ है जिसके लिये उसके द्वारा बीईओ कार्यालय वाड्रफनगर में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 गौतम सिंह से संपर्क किया गया जिसने बिल तैयार करने के एवज में 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की, मोल-भाव करने के पश्चात् 12 हजार रूपये लेने के लिये सहमत हुआ । प्रार्थी बाबू को रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि उसे रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था अतः शिकायत का सत्यापन पश्चात् एसीबी अंबिकापुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर दिनांक 13.08.2024 को 12 हजार रूपये रिश्वती रकम लेते हुये सहायक ग्रेड-2 गौतम सिंह को रंगे हाथों पकड़ा
    गया।
    आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

    Share.