Advertisement Carousel

रायपुर। चुनाव आयोग ने गत दिनों बिलासपुर ,रायगढ़ कलेक्टर संजीवझा,तारणप्रकाश सिन्हा को हटा दिया था आज इन जिलों में कलेक्टर की नवीन पदस्थापना की है जिनमें आईएएस अवनीश शरण को बिलासपुर तो कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ का कलेक्टर बना कर भेजा गया है।

वहीं समग्र शिक्षा कें प्रबंध संचालक इफ़फ़त आरा को मूल पद से हटा कर खाद्य विभाग भेजा गया है।

Share.