Advertisement Carousel

रायपुर। अंततः कांग्रेस नेआज अपनी पहली सूची जारी कर दी है जिसमें कई सिटिंग एमएलए का टिकट काट कर नये चेहरों को मौका मिला है नये चेहरे गिरीश देवांगन राजनांदगांव,शंकर धुर्वा कांकेर,छविन्द्रा कर्मा दंतेवाड़ा, हर्षिताबघेल डोंगरगांव,दलेश्वरसाहु डोंगरगढ़,भोलासाहु खुज्जि,अंतागढ़ रूपसिंग पोटाई  नीलकंठ चंद्रवंशी पंडरिया ये नये चेहरों पर दांव लगाया गया है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन,ताम्रध्वज साहु दुर्ग ग्रामीण,मो  अकबर कवर्धा,टीएस सिंहदेव अंबिकापुर,जयसिंह अग्रवाल कोरबा, शिवडहरिया आरंग,अनिला भेड़िया डौंडीलोहारा प्रमुख है।

 

Share.