Advertisement Carousel

लूट के आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

कार्यवाही थाना गरियाबंद।

गरियाबंद – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी युवराज गढ़िया साकिन कोचवाय थाना व जिला गरियाबंद (छ.ग.) थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.06.25 को वह अपने साथी के साथ मोटर सायकल में बर्थडे पार्टी मे गरियाबंद गया हुआ था |रात करीब 09.30 बजे बर्थडे पार्टी खत्म होने के बाद प्रार्थी अपने अन्य दो दोस्त के साथ वापस आते समय केशोडार तंवरबाहरा के आगे चटटान के पास बाथरूम करने के लिये रूके थे | उसी दौरान कोकडी तरफ से स्कूटी मे सवार होकर दो लोग आये और उनके पास आकर अपने पास रखे चाकू जैसा हथियार को गले में लगाकर गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए तुम लोग के पास जो भी सामान है तुरंत दे दो, ऐसा बोलकर धमकी देने लगे, हाथ थप्पड से मारपीट करते हुए जेब से रियलमी कंपनी का मोबाईल, एक टेक्नो कंपनी का मोबाइल के साथ जेब से नगदी 3100/रूपये को लूट लिये। उसके बाद वे दोनो अपना स्कूटी चालू कर केशेाडार की ओर भाग गए.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों में दिशा निर्देश में घटना में प्रयुक्त स्कूटी स्वामी के संबंध में प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपीगण को पता तलाश किया गया। जिसमें डोंगरीगांव निवासी राजा बांगडे़ के द्वारा अपने अन्य साथी विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कूटी को विधि से संघर्षरत बालक के पास रखना तथा लूटे गये 1800/रूपये को खाने पीने मे खर्च करना बताया गया। आरोपी राजा बांगडे़ से दो नग मोबाइल एवं नगदी 1300/रूपये तथा विधि से संघर्षरत बालक से घटना मे प्रयुक्त स्कूटी को विधिवत गवाहों के समक्ष जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया है।

*गिरफ्तार आरोपी*
1:-राजा बांगड़े पिता कैलाश बांगडे़ उम्र 20 साल निवासी ग्राम डोगरीगांव जिला गरियाबंन्द
2:- विधि से संघर्षरत बालक।

Share.