Advertisement Carousel

    बिलासपुर। बिलासपुर कमिश्नर ने कांग्रेस नेता नीलांबर नायक से मारपीट के आरोपी बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत को निलंबित कर दिया।

     

    15/12/2022 द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि श्री सिद्धार्थ अनंत, तहसीलदार,बरमकेला जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ द्वारा दिनांक 15/12/2022 को श्री लीलाम्बर नायक,संचालक सुरेन्द्र कंप्यूटर्स बरमकेला के साथ मारपीट किये जाने के कारण आम जनता द्वारा आकोशित होकर चक्का जाम करने से शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई है तथा श्री अनंत
    का उक्त कृत्य छ० ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम – 03 के प्रावधानों के विपरीत होने के कारण दण्डनीय है।
    प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार प्रकरण प्रथम दृष्टया गंभीर प्रवृत्ति का होने से श्रीसिद्धार्थ अनंत, तहसीलदार, बरमकेला छ० ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील)नियम, 1966 के नियम- 09 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
    निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिलासारंगढ़ – बिलाईगढ़ निर्धारितकिया जाता है।


    श्री सिद्धार्थ अनंत तहसीलदार, बरमकेला जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ (छ0ग0) को
    निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
    2.

    Share.