Advertisement Carousel

    कोरबा। कोरबा जिले मे पूर्व मे पदोन्नति पश्चात पदस्थापना हुई थी पदस्थापना मे बड़े पैमाने पर हुए अनियमितता की शिकायत उपरांत कलेक्टर डॉ.संजीव झा ने पदस्थापना को निरस्त किया था पदस्थापना निरस्त होने के बाद कई शिक्षक हाईकोर्ट से स्थगन ले लियॆ थे।अब स्थगन प्राप्त शिक्षको को प्रधानपाठक का वेतनमान दिया जाएगा इस हेतु शिक्षको की जानकारी कार्यालय द्वारा माँगी जा रही है।

    Share.