Advertisement Carousel

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दीपावली के अवसर पर प्रदेश के महिलाओं के लियॆ बड़ी घोषणा की है महिलाओं की समृद्धि के लियॆ सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना शुरू कर महिलाओं को 15हजार रुपये सालाना दिया जाएगा।

    समझा जा रहा की बीजेपी के महिला वंदन योजना की टक्कर में यह योजना लाकर बीजेपी के योजना को टक्कर दे रहीं।

    Share.