Advertisement Carousel

प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सिर्रीखुर्द मे शाल प्रवेश उत्सव मनाया गया
शिक्षा से ही समाज और व्यक्ति के विकास संभव- सरपंच देवेंद्र वर्मा

गरियाबंद। छ ग  में नए शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 की शुरुआत विगत दिनों होने के बाद सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है इसी क्रम में गरियाबंद जिले के प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द एवं पूर्व माध्यमिक शाला सिर्रीखुर्द के संयुक्त तत्वाधान मे शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच देवेंद्र वर्मा ने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर फूलों की माला पहनाकरआरती उतार कर मुंह मीठा कर स्वागत किया साथ ही सभी नवप्रवेशी बच्चों को एक-एक पेन और कापी भेंट किया और न्योता भोज के लिए सभी बच्चों को एक-एक बालूशाही प्रदान किया। तत्पश्चात प्राथमिक शाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अशोक पेड़ रोपित किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा हमारे जीवन की नींव है जिससे उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है। त्रेता युग में भी श्री रामचंद्र जी को गुरु की आवश्यकता पड़ा क्योंकि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है इसलिए हमेशा हम सबके लिए गुरु वंदनीय है कार्यक्रम मे उपस्थित सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू ने बच्चों को नियमित शाला आने और मन लगाकर पढ़ने कहा और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया। विद्यार्थियों में भी स्कूल आने का खास उत्साह नजर आया विद्यार्थीयों के स्वागत के लिए स्कूल में पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी तथा शिक्षकों ने नवप्रवेशी बच्चों का उत्साह वर्धन किया लंबे अंतराल के बाद जब नन्हे मुन्हें बालक बालिका स्कूल पहुंचे तो रौनक लौट आई। स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण आयोजन है जिसका उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह और आकर्षण पैदा करना है। यह नवप्रवेशी छात्रों का आत्मीय स्वागत कर उन्हें स्कूल के प्रति अपनापन, सुरक्षा और आनंद का अनुभव कराता है। इस अवसर पर बच्चों को शिक्षण सामग्री, गणवेश आदि वितरित कर स्कूल के प्रति सकारात्मक माहौल बनाया जाता है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और वे शिक्षा की ओर प्रेरित होते हैं शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत के अवसर पर आयोजित किया जाता है, जो आम तौर पर 16 जुन से शुरू होता है।अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत कर उन्हें स्कूल शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है। शाला प्रवेश उत्सव के साथ भव्य न्योता भोज का आयोजन था जिसमें बालूशाही सरपंच द्वारा लड्डू शिक्षक खोमन सिन्हा द्वारा जलेबी द्रोपती साहू अगेश्वरी साहू सीता साहू द्वारा और खीर पुड़ी के लिए उप सरपंच नेमुराम साहू के द्वारा नगद दो हजार सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ठाकुरराम साहू ने किया अतिथियों का आभार व्यक्त शिक्षक खोमन सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सिर्राखुर्द के सरपंच देवेंद्र वर्मा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू साक्षर भारत नोडल अधिकारी रूपचंद साहू संकुल प्राचार्य महेंद्र साहू संकुल समन्वयक गिरिवर लाल यादव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ममता मतावले प्रधान पाठक ठाकुर राम साहू जगन्नाथ ध्रुव शिक्षक बिरेंद्र पवार अखिलेश्वर वर्मा भुनेश्वर साहू तेजराम साहू टोपेस साहू कमलेश साहू रमेश यादव द्रोपती साहू द्रोपती साहू सीता साहू आगेश्वरी साहू सरस्वती कंडरा अंजनी सोनी जमुना साहू तारा सोनी ममता सोनी संतोषी कंडरा लीला साहू पुष्पा साहू मोतीम साहू तिलेश्वरी निर्मलकर अगेश्वरी मारकंडे नीतू मारकंडे मीनाक्षी साहू आशा पुरेना सुशीला बघेल लीलाराम मतावले शिक्षक खोमन सिन्हा उपस्थित रहे

Share.