Advertisement Carousel

प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू पहुंचे धरना स्थल तूता रायपुर….
प्रधान पाठक मंच की ओर से बीएडधारी सहायक शिक्षकों के आंदोलन को दिया समर्थन….

रायपुर //-
बीएडधारी सहायक शिक्षकों के धरना स्थल तूता रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू ने आंदोलन को संगठन की ओर से समर्थन दिया।
जाकेश साहू ने आंदोलनरत सहायक शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी साथी अपनी हौसला बनाए रखें तथा मांग पूरी होते तक आंदोलन जारी रखें। यह हड़ताल एवं आंदोलन सहायक शिक्षकों के लिए अग्नि परीक्षा है।
जाकेश साहू ने मंच से आह्वान करते हुए राज्य सरकार से मांग की की बीएडधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी बहाल किया जाए। तथा उन्हें विभागीय डीएड कराया जाए या फिर उनके लिए 3000 नए पद सूचित करते हुए रिक्त पदों पर इनका समायोजन किया जाए।
चूंकि इन सभी शिक्षकों की भर्ती राज्य सरकार के बने नियमानुसार ही हुआ है और ये विगत 2 सालों से नौकरी कर रहे हैं, ऐसे में नियम कानून का हवाला देते हुए इनको नौकरी से हटाना किसी भी सूरत में उचित नहीं है।
ये सभी सहायक शिक्षक छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, यहां के किसान मजदूर के बेटे हैं, तथा कड़ी मेहनत से पढ़ाई लिखाई करके ये सभी शिक्षक बने हैं।
प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू ने प्रदेश के सभी कर्मचारी अधिकारी संगठनों से भी मीडिया के माध्यम अपील की है वे सभी संगठन भी एक साथ एक दिन अवकाश लेकर सहायक शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन देवें।

Share.