Advertisement Carousel

रायपुर। प्रदेश में पदोन्नति दौरान लेनदेन कर पदस्थापना संशोधन करने के मामले प्रकाश में आने केबाद सरकार ने पोस्टिंग घोटाले की जांच संभागायुक्त से करवाई जांच में पोस्टिंग संशोधन में लेनदेन और स्थान छिपा कर पोस्टिंग करने का मामला उजागर हुआ।

सरकार ने मामले पर बड़ी कार्यवाही करते हूये चार जेडी सहित लगभग एक दर्जन लोगो पर निलंबन की कार्यवाही कर पदोन्नति निरस्त्रीकरण कर संलग्न लोगो पर एफआईआर के संकेत दिये थे। दो दिन पूर्व शिक्षक महासंघ नेता राजनारायण दिवेदी ने शिक्षा मंत्री रवीन्द्र चौबे से मिल कर पदोन्नति पोस्टिंग निरस्त करने की माँग कीथी जिस पर शिक्षामंत्री ने मामले पर शीघ्र कार्यवाही करने और अनुमोदन के लियॆ समन्वय समिति को भेजे जाने की जानकारी दी।

समन्वय समिति के अध्यक्ष स्वयम् मुख्यमंत्री भूपेशबघेल है गत दिनों पोस्टिंग निरस्त करने को हरिझंडी दे दी है और जैसे ही आदेश जारी होगा लोग न्यायालय का रुख करेंगे जिससे सरकार कोई राहत ना मिले करके हाईकोर्ट में केवियेट दायर कर रखीहै जिसकी सूचना आज के अखबार में महाधिवक्ता अम्रितो दास ने प्रकाशित कराईहै।

वहीं पोस्टिंग संशोधन घोटाले में संलिप्त व्यक्तियों पर एफआईआर भीहोगी देर सबेर निरस्तीकरण आदेश आ सकता है।जिससे प्रभावित शिक्षकों मेंखलबली मची है।

Share.