Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी रायपुर में परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में छात्र घायल हो गया, जिसमें अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पंडरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले अपरार्ध कर आरोपितों की तलाश कर रही है। यह मामला पंडरी थाना का है। थाना प्रभारी मनोज नायक के अनुसार होली क्रॉस स्कूल से परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। छात्र का बदमाशों ने पीछा किया और रास्ते में रोक लिया। छात्र किसी तरह उनसे जान बचाकर भागा, लेकिन बदमाशों ने उसे दौड़ा लिया। बीच रास्ते में उसे रोक लिया। उसके बाद बदमाशों ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया और मौके भाग गए। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

Share.