गरियाबंद 12 अप्रैल 2023/ गरियाबंद जिले में परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए मंगाये गये आवेदनों के जांच एवं छंटनी पश्चात पात्र-अपात्र आवेदनों की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची पर 18 अप्रैल शाम 5ः30 बजे तक दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। आवेदक जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात प्राप्त होने वाले किसी भी दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए इच्छुक आवेदकों से 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। निर्धारित तिथि कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों के जांच एवं छटनी पश्चात 5 पात्र एवं 8 आवेदन अपात्र पाये गये है। जारी सूची अनुसार पात्र आवेदकों में मैनपुर ब्लाक हेतु उत्तम कुमार व मनोज साव, देवभोग हेतु सुरूचि जगत, देवभोग हेतु राजेश चक्रधारी, फिंगेश्वर हेतु टुकेश्वर साहू तथा तेजेश कुमार यदु शामिल है। इसी प्रकार मैनपुर ब्लाक से संतोषी नागेश, फिंगेश्वर से शीतल साहू, नेताराम कोसरिया, कांता सिन्हा, पूनम यदु, पूजा पटेल और शिवप्रिया महिला स्व सहायता समूह अपात्र पाये गये हैं। विभाग द्वारा जारी पात्र-अपात्र की सूची के संबंध में कोई आवेदक/ संस्था/ संगठन/समूह दावा-आपत्ति करना चाहते है, तो वे 18 अप्रैल 2023 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय गरियाबंद से संपर्क किया जा सकता है।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
परिवहन सुविधा केन्द्र संचालन के लिए प्राप्त आवेदनों के पात्र-अपात्र सूची जारी
18 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित


