रायपुर /मूँगेली पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।
मूँगेली पदोन्नति में आरक्षण के मांग को लेकर गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आज पूरे प्रदेश के सभी जिलों में ज्ञापन सौपा गया। इसी तारतम्य में आज मूँगेली जिला में प्रदेश सचिव राधेश्याम टंडन एवं जिला संयोजक मनीराम ध्रुव ,सनत बंजारे ,दिनेश घोसले के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सचिव एवं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के नाम माननीय संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके मूँगेली को सात सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग प्रदेश सचिव राधेश्याम टंडन ने बताया की प्रदेश में लगभग ढाई लाख आरक्षित वर्ग कर्मचारी अधिकारी कार्यरत है जिनको वर्तमान सरकार उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन करते हुए बिना आरक्षण के पदोन्नति देने की तैयारी कर लिए हैं।इनके पूर्व पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने भी साजिश के तहत अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान लगभग डेढ़ लाख अधिकारी कर्मचारी का बिना आरक्षण के पदोन्नति दे दिए। इससे हजारों अनुसूचित जाति, जनजाति के अधिकारी कर्मचारी पदोन्नति से वंचित हो गए। विदित हो छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर अपने पारित अंतिम आदेश 16.04.2024 जरनैल एवं नागराज के संदर्भ दृष्टांत राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सेवकों के लिए शासकीय सेवकों की पदोन्नति में आरक्षण प्रदान करने हेतु क्वांटिफिएबल डाटा संकलित करने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगवा के अध्यक्षता में आठ सदस्य समिति का गठन कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में सभी विभागों में पदोन्नति की कार्रवाई रोक देना चाहिए किंतु सभी विभागों में बिना आरक्षण के पदोन्नति देने की तैयारी कर रही है इसके लिए प्रदेश के ढाई लाख अधिकारी कर्मचारी पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी के लिए लाभ बंद होने लगे हैं इसीलिए आज पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिलों में पदोन्नति में आरक्षण के मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है।
इनके अलावा हमारे अन्य मांगों में शिक्षक संवर्ग एल बी को पुरानी पेंशन का लाभ देने 30 वर्ष सेवा कल की बाध्यता को खत्म करते हुए 5 वर्ष किया जाए।बस्तर एवं सरगुजा संभाग में स्थानीय भर्ती में आरक्षण पुनः बहाल किया जावे।फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे कर रहे नौकरी पेशा लोगों के विरुद्ध अभिलंब कार्यवाही किया जावे। स्थानांतरण प्रभावित शिक्षक एलबी को पदोन्नति में स्थान देने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से मार्गदर्शन लिया जाए। पदोन्नति से वंचित अधिकारी कर्मचारियों को मध्य प्रदेश की भांति नियुक्ति तिथि को आधार मानकर लंबित महंगाई भत्ते एवं समय मान वेतनमान का लाभ दिया जावे ज्ञापन संजय टंडन ,दिनेश परिहार ,राज कुमार डहरिया ,गणपत घृतलहरे ,दिलीप काठले ,फलित घृतलहरे लक्ष्मण साहू ,जे मराबी ,नरेंद्र भार्गव ,एच् डी डहरिया बसंत बंजारे अशोक अंचल सुर्य कांत कुर्रे ,दिलीप जाटवर शेषनारायण गेंदले मीन दास पात्रे आनंद मेरशा
उक्त मांगों को लेकर आज माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा गया आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में—————————-उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता एवं अध्यक्ष पथरिया विजय मारखंडे ने दिया।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.