Advertisement Carousel

धमतरी। पदोन्नति प्रक्रिया पदोन्नति नियम 2019 को हाईकोर्ट से लगा स्टे के बीच धमतरी महासमुंद जिला शिक्षा अधिकारियो ने पदोन्नति के पूर्व तैयारी पात्र शिक्षको की गोपनीय चरित्रावली और चल अचल संपति की जानकारी मंगवाई थी जिसे सोशलमीडिया मे पदोन्नति होने की खबर चली।

खबरो की सच्चाई जानने शिक्षक नेता इदरीश खान ने धमतरी डीईओ रवींद्रनाथ मिश्रा से फोन पर बात की डीईओ धमतरी ने स्पष्ट रूप से न्यायालय की रोक का हवाला देते हुए पदोन्नति करने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा की बाहर कौन क्या कह रहा हमे मतलब नहीं

इससे पदोन्नति होने की खबरो को विराम लग गया।

Share.